ALERT: हिसार स्टेशन पर कार्य के चलते बदला इन ट्रेनों का मार्ग, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 01:46 PM (IST)

हिसारः  रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल के हिसार-बठिण्डा खण्ड के हिसार स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

इन मार्गों पर किया गया परिवर्तन

  •   गोरखपुर से 23 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सपे्रस
  • निर्धारित मार्ग रोहतक-भिवानी-सिरसा-बठिण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोहतक-जाखल-
  • बठिण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कालानौर कलां, भिवानी, हिसार, खाबड़ा कलां एवं सिरसा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  •  बठिण्डा से 24 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सपे्रस निर्धारित
  • मार्ग बठिण्डा-सिरसा-भिवानी-रोहतक के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-जाखल-रोहतक के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सिरसा, खाबड़ा कलां, हिसार, भिवानी एवं कालानौर कलां स्टेशनों पर नही रूकेगी।
  • रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर से 10 अगस्त,2024 से चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस तथा यशवन्तपुर से 12 अगस्त,2024 से चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का जमीकुंटा स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव छः माह के लिये बढ़ाया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static