सरपंचों का साथ देना पड़ा ग्रामसचिवों को महंगा, एसोसिएशन के 9 पदाधिकारियों को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 08:05 PM (IST)

चंडीगढ़/रोहतक(धरणी/दीपक भारद्वाज):  सरपंच व पंचो के साथ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए ग्राम सचिव एसोसिएशन के 9 पदाधिकारियों पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिए है। साथ ही इन सभी पर हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स के उल्लंघन का आरोप में चार्जशीट भी दायर की गई है। साथ ही जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं का विरोध करने का भी आरोप है।
PunjabKesari
दरअसल, ग्रामसचिव 28 मार्च को पंच व सरपंचों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखने गए थे। वहीं, इस मामले में जिन पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। उनमें नरेश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष,  कुलदीप सिंह प्रदेश प्रवक्ता, अजित ब्लॉक सदस्य हिसार, अशोक खत्री संरक्षक, तौफिक अहमद मेवात जिला प्रधान, सतपाल सिंह सलाहकार, सुल्तान जींद जिला प्रधान,  नरेन्द्र फतेहाबाद जिला सचिव, महेश कानुनी सलाहकार शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static