जारी रहेगी कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों की सेवाएं, सरकार ने दिया भरोसा

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 09:37 AM (IST)

पंचकूला(आशीष): कम्प्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों ने वीरवार को मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने का मन बनाया तो प्रशासन ने बातचीत करने की कोशिश की। उपायुक्त से प्रदर्शनकारियों की बातचीत करवाई गई जिसमें सरकार की तरफ से 2 घंटे का समय मांगा गया। 

जब 4 बजे तक आदेश जारी नहीं हुए तो फिर से कम्प्यूटर टीचर्स ने सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया। जैसे ही प्रदर्शनकारी ने शिक्षा सदन का घेराव करने के लिए कूच किया तो पुलिस ने रोक लिया। प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं प्रदर्शनकारियों ने लिखित में घोषणा के लिए सरकार को 24 घंटे अल्टीमेटम दिया है।

सेवाएं रहेंगी बहाल
देर शाम कम्प्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई। जिसमे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने आश्वासन दिया कि उनकी सेवाएं बहाल रहेंगी। जल्द ही उन्हें लिखित में भी पत्र प्रदान कर दिया जाएगा। 

धरना रहेगा जारी 
कम्प्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलराम धीमान ने कहा सरकार ने फिलहाल केवल अंतरिम राहत देते हुए अनुबंध को बढ़ाने की स्वीकृति दी है लेकिन 5 महीने पहले मुख्यमंत्री ने जो वेतन वृद्धि की घोषणा की थी जब तक वो पूरी नहीं होती , धरना जारी रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static