दुकानदार को उधार समान न देना पड़ा भारी, लोगों ने मारपीट ही नहीं बल्कि हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 03:02 PM (IST)

सोहना (ब्यूरो) : गांव भौंडसी में एक परचून के दुकानदार को उधार समान नहीं देना उस समय भारी पड़ गया जिस समय उधार समान मांगने वाले लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट हो नहीं की बल्कि दुकान के अंदर रखी हजारो रुपये को नगदी को भी लूट लिया।

भोंडसी थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत देते हुए भोंडसी गांव निवासी परचून दुकानदार गगन ने बताया कि जिस समय मैं अपनो दुकान पर बैठा हुआ था तभी अचानक गांव के का मुकेश व उसका भतीज़ा पाँच छ अन्य लोगों के साथ आया जिसने दुकान से उधार समान माँगा जब मैने देने से मना किया तो मुकेश ने शराब की बोतल से मेरे ऊपर हमला कर दिया व मेरे साथ मारपीट करने लगे जैसे ही मै अपनी जान बचाकर साथ मे खुलो महेंद्र की दुकान में घुस गया तो यहां पहले से ही मौजूद दो तीन लोग दुकान में लूटपाट कर रहे थे।जिसके बाद दोनों चाया भतीजे ने अपने साथ लेकर आए अन्य लोगो से साथ मिलकर एक लाख 15 हजार रुपये को नगदी को लूट लिया जिसके बाद वहां से फरार हो गए जिसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मो आयना करने के बाद दो नामजद व पाँच छः अन्य लोगो के खिलाफ मारपीट को धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच सुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static