हरियाणा गठन के बाद से पहली बार सर्वोच्च न्यायालय ने सरकारी योजनाओं की तारीफ की :कटारिया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:38 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए गए चूल अचूल परिवर्तनों के कारण जिस प्रकार से सरकारी योजनाओं से बड़ी संख्या लाभान्वित हो रही है इससे बेशक चेहरा कोई भी होगा, कमल के फूल पर चुनाव लड़ने वाले ही प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस प्रकार से जनता में लगातार कार्य किए हैं, योग्यता के आधार पर नौकरी देने तथा पराली प्रबंधन को लेकर किए गए कार्यों पर स्वयं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हरियाणा सरकार की सोच की तारीफ ने इस पर मोहर लगा दी है कि प्रदेश के हितों की लड़ाई मनोहर के नेतृत्व में लड़ी जा रही है। यह बात हरियाणा सरकार के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कही है।
उन्होंने दावा किया कि 1966 में हरियाणा गठन के बाद से पहली बार सर्वोच्च न्यायालय तक ने किसी सरकार की योजनाओं की तारीफ की है। बहुत सी योजनाएं मनोहर के नेतृत्व में हरियाणा ने शुरू की, जिन्हें केंद्र ने अडॉप्ट किया है। कई अन्य राज्य हरियाणा सरकार की सोच और नीतियों को न केवल अपना चुकी है, बल्कि कई सार्वजनिक मंचों पर इसकी सराहना भी हो चुकी है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि हरियाणा में 10 साल सरकार चलाने के बावजूद एंटी इनकंबेंसी की बजाय प्रो इनकंबेंसी है। यह एक ऐतिहासिक दौर है। ऐसे संत और ईमानदार मुख्यमंत्री को तीसरी बार हरियाणा का नेतृत्व सौंपने के लिए हरियाणा की जनता आतुर है। प्रचंड बहुमत से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी और हम हर समय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
देश मोदी की गारंटी को मानता है हाल ही के चुनाव परिणामों ने साबित किया
कटारिया ने कहा कि हाल ही में तीन प्रदेशों में भाजपा के प्रचंड बहुमत से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि देश मोदी की गारंटी को मानता है। फ्री फ्री का प्रलोभन देने वाले और झूठ की राजनीति करने वाले लोगों की राजनीति पर ताला लग चुका है। यह हरियाणा में भी बड़ा संदेश है कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा विजई होगी और विधानसभा में प्रचंड बहुमत की सरकार बीजेपी बनाएगी। मोदी और मनोहर के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। जिस प्रकार से केंद्र की योजनाओं के उत्तम क्रियान्वयन की भूमिका मनोहर के नेतृत्व में निभाई गई, जिस प्रकार से लोगों को इनका लाभ दिया गया, यह देश में सर्वश्रेष्ठ था। आज हरियाणा प्रदेश 14 फसलों पर एमएसपी देने वाला पहला राज्य है। गन्ने का सबसे अधिक दाम हरियाणा में दिया जा रहा है ओर भी बहुत सी योजनाएं किसानों के हितों में लाई गई। आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया गया। आज घर बैठे 60 वर्ष की उम्र होते ही बुजुर्ग पेंशन बन रही हैं। घर बैठे बीपीएल कार्ड बन रहे हैं, जनता इससे उत्साहित है और झूठे-भ्रामक प्रचार करने वालों को करारा जवाब जनता देगी।
शीतकालीन सत्र में उचित विपक्ष की भूमिका निभाए कांग्रेस
सुदेश कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के हक और हकुक की लड़ाई लड़ती है और हम कांग्रेस से भी उम्मीद करते हैं कि 15 दिसंबर को शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में जनता के हितों में अपनी आवाज को बुलंद करें। विधानसभा जनता के हितों की लड़ाई के लिए होती है ना कि हु- हल्ला करने और पीछा छुड़वाने के लिए। हम चाहेंगे कि कांग्रेस उचित विपक्ष की भूमिका निभाए और कांग्रेस के हर जवाब के लिए हमारी कैबिनेट तैयार है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों को चलाए गए पोर्टलों से सीधा लाभ हो रहा है और कांग्रेस पार्टी के लोग पोर्टल के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं। दर्जनों सरकारी योजनाएं आज आसानी से लोगों को फायदा पहुंचा रही हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन लोगों को फिर से लाइनों में लगाना चाहते हैं। लेकिन जनता जानती है कि सच्चे और हितेषी लोग कौन है और ईमानदारी से कार्य कौन कर रहा है। इसलिए यह तय है कि हरियाणा में तीसरी बार मनोहर का नेतृत्व लोगों को फायदा पहुंचाएगा।