शिक्षक ने छात्र को जाति सूचक शब्द कहकर बेरहमी से पीटा, हालत बिगड़ने पर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 11:12 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक की हैवानियत सामने आई है। जिसमें एक निजी स्कूल के शिक्षक ने नौवीं कक्षा के छात्र को जाति सूचक शब्द बोले और छात्र की डंडों से पिटाई भी कर डाली। छात्र की मां की शिकायत पर रेवाड़ी पुलिस एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं छात्र के पिता ने बताया कि कर्तव्य एडमिशन इसी वर्ष टैगोर स्कूल में करवाया था। जिसके बाद से ही अध्यापक आशुतोष जाति सूचक शब्द प्रयोग करके छात्र के साथ भेदभाव करता रहा, लेकिन उन्होंने नए स्कूल होने के कारण इस बात को टालते रहे कि बच्चा किसी तरह इस माहौल में ढल जाए। वहीं 20 तारीख को कर्तव्य की अध्यापक आशुतोष ने डंडे से पिटाई कर दी। घर पर आकर कर्तव्य की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद छात्र को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को उपचार देते हुए एमएलआर काट दी। छात्र कर्तव्य की मां इस बात को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल से भी मिलने पहुंची जहां उनकी मुलाकात डायरेक्टर से हुई, लेकिन दोनों ने बात को टालते हुए छात्र की मां की बात नहीं सुनी।

उसके बाद छात्र की मां गणित के अध्यापक आशुतोष से मिलने ऊपर चली गई, वहां जाकर उन्होंने पूछा कि आपने कर्तव्य को क्यों पीटा हैं। इतना कहने पर ही अध्यापक आशुतोष ने छात्र की मां से भी ठीक व्यवहार नहीं किया और कहा कि मैं ऐसे ही मारूंगा। जिसके बाद छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दे दी। उसका कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल और डायरेक्टर उनके घर भी पहुंचे, जहां धमकी भरे शब्दों में मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कहकर फैसला करने का दबाव बनाया। वहीं मीडिया से बातचीत में स्कूल के डायरेक्टर ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। अध्यापक ने छात्र को थोड़ा बहुत डांटा था। अब छात्र की मां द्वारा दी गई शिकायत भी वापस ले ली गई है और समझौता हो गया है। उन्होंने आवेश में आकर मामला दर्ज करा दिया था।

इस पूरे मामले पर डीएसपी पवन कुमार का कहना है कि स्कूल के प्रबंधक से बातचीत की गई है। कर्तव्य के अलावा अन्य छात्रों को भी अध्यापक ने डाट लगाई थी। जाति सूचक शब्द प्रयोग करने वाली बात सामने नहीं आई है। अभी छात्र की मां और छात्र से बात करनी बाकी है। उसके बाद ही कुछ सामने निकल कर आएगा। स्कूल प्रबंधक द्वारा अभी तक सभी बातों को सिरे से नकार दिया गया है। साथ ही ऊपर से छात्र के घर जाकर मानहानि का केस करवाने की बात तक कह डाली। बरहाल देखना होगा कि आखिर जांच में क्या कुछ सामने आता है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही इसमें साफ नजर आ रही है। जिस पर डीएसपी भी पर्दा डालते हुए नजर आए।   

         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static