नरेगा के कामों की जांच करने मल्हाका पहुंची टीम
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 05:01 PM (IST)

पिनगवां/ गांव मल्हाका में पंचायत द्वारा कराए गए नरेगा के कामों को लेकर हुई शिकायत के आधार पर सोमवार को बीडीपीओ व सेक्रेटरी ने मौके पर पहुंचकर कामों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा नरेगा स्कीम के तहत होने वाले कामों को मजदूरों के बजाए जेसीबी से करवाया गया है।
शिकायतकर्ता मुस्तकीम निवासी मल्हाका ने दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में नरेगा स्कीम के तहत होने वाले पंचायती कामों को वर्तमान सरपंच द्वारा मजदूरों के बजाए जेसीबी से करवाया गया है। आरोप है कि सरपंच ने बैंक में अपने परिवार के लोगों के खाते खुलवाकर नरेगा की राशि को निकाला है। मुस्तकीम ने बताया कि पंचायत के कामों की जानकारी के लिए उन्होंने फरवरी महीने में आरटीआई लगाई थी, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आज की इस जांच से वो संतुष्ट नहीं हैं। मामले की उच्च स्तर के अधिकारियों से दोबारा जांच करवाई जाए। ताकि सरपंच द्वारा नरेगा स्कीम के तहत हुए गबन का खुलासा हो सके। वहीं जांच के बाद बीडीपीओ मोहन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा सीएम विंडो में शिकायत देकर आरोप लगाए गए थे कि उनके गांव में नरेगा के कामों का निरीक्षण नहीं किया गया है। शिकायतकर्ता के द्वारा दिखाए गए सभी कामों का निरीक्षण कर लिया गया है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।