23 को समाप्त होगा पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल, रिकार्ड वापिस लेने की कवायद शुरु

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:46 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। सरकार के आदेशों के बाद अब प्रशासन ने सरपंच, पंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों से शक्तियां और रिकार्ड वापिस लेने की कवायद शुरु कर दी है। उपायुक्त फतेहाबाद ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

पंचों, सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों को पदमुक्त करने के बाद प्रशासक इन संस्थाओं का कामकाज देखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि सरपंचों, पंचों का कामकाज देखने को बीडीपीओ प्रशासक होंगे, जबकि पंचायत समिति के लिए एसडीएम प्रशासक होंगे वहीं जिला परिषद का कामकाज देखने के लिए विभाग के सीईओ प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 23 फरवरी को सभी पंचायत राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और इन संस्थाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों में कोई रूकावट नहीं आएगी, प्रशासकों की देखरेख में सभी काम होंगे।उनहोंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी पंचों, सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों को 23 फरवरी तक रिकार्ड जमा करवाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव होने तक प्रशासक ही इन संस्थाओं का कामकाज देखेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static