हाइवे पर स्थित ग्रामीण बैंक बना चोरों का निशाना, दिवार तोड़कर घुसे अंदर

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 03:05 PM (IST)

कैथल(महीपाल): प्रदेश में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला कैथल के कलायत से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक ग्रामिण बैंक में सेंध मारी का प्रयास किया जो नेशनल हाइवे पर स्थित है बताया जा रहा है कि चोर बैंक की दिवार तोड़ कर अंदर घुसे और सीसीटीवी सिस्टम तोड़ डाला। हालाकि बदमाश बैंक की तिजोरी तोड़ने में विफल रहे और बैंक से पैसे नहीं चुरा पाए। हालाकि सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं प्रदेश में हो रही इस तरह की वारदातें पुलिस प्रशासन के बड़े- बडे सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख देती हैं। 
PunjabKesari
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बैंक का मुआयना करने के बाद पुलिस का दावा है कि बैंक से किसी तरह की कोई चोरी नहीं की गई है। पुलिस ने फूटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static