डिलीवरी करवाने में नम्बर 1 बना ये सरकारी अस्पताल, महिलाओं का भी बढ़ रहा रुझान

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 04:07 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेन्द्र): यमुनानगर के जगाधरी अस्पताल ने जो पिछले कुछ महीनों में डिलीवरी के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। पूरे हरियाणा में जगाधरी अस्पताल एक नंबर पर है, जहां प्रतिदिन 20 से अधिक डिलीवरी हो रही है। पहले जहां महिलाएं डिलीवरी के लिए निजी अस्पतालों की तरफ रुख करती थी, अब पिछले कुछ समय से उसमें काफी बदलाव देखने को मिला है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि सरकारी अस्पतालों में ट्रेंड स्टाफ हैं जो किसी भी स्थिति में महिलाओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाता हैं। इसी के चलते महिलाओं का सरकारी अस्पतालों की तरफ रुझान बढ रहा हैं।

अगस्त महीने की बात की जाए तो यहां 620 महिलाओं की डिलीवरी हुई है। वहीं जुलाई महीने में 585 महिलाओं की डिलीवरी हुई है। सरकारी अस्पतालों में महिलाओं के आने का एक कारण जहां पर सभी तरह की सुविधाएं अस्पताल में निशुल्क है वहीं महिलाओं को एंबुलेंस से लाने व घर छोड़ने तक की सुविधा भी नि:शुल्क है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static