बिजली विभाग को लाखों रूपये का चुना लगाने वाला शातिर काबू, बिजली के मीटरों में करता था ये गड़बड़ी

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 03:28 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इलैक्ट्रीशियन ने बिजली चोरी कर सरकार को लाखों रूपये का चुना लगाया है। आरोपी की पहचान गन्नौर के जान मोहम्मद उर्फ जानू के रूप में हुई है। राज्य प्रवर्तन ब्यूरो टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार आरोपी सोनीपत जिले के गन्नौर का रहने वाला जान मोहम्मद उर्फ जानू इलैक्ट्रिकल में डिप्लोमा किया हुआ है। आरोपी निगम कर्मचारियों के सम्पर्क में भी रहता था। जान मोहम्मद ने उपभोक्ताओं को बिजली चोरी का लालच देखकर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए। इसने अधिकतर यमुना नदी से सट्टे पत्थरगढ़, सनौली, गढ़ी बेसिक व अन्य गांवों में करीबन 36 मीटरों में छेड़छाड़ करके सरकार को लाखों को चुना लगाया है। 

मीटर लैब में टेस्ट करवाए तो मिली गड़बड़ी

सरकार का राज्य प्रवर्तन ब्यूरो उस वक्त हरकत में आया जब कुछ मीटर लैब में टेस्टिंग के लिए पहुंचे और उनमें गड़बड़ी पाई गई। ब्यूरो की टीम उन उपभोक्ताओं के पास पहुंची और शातिर के बारे में जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार किया गया।

PunjabKesari

जांच अधिकारी सलिन्दर ने बताया कि फिलहाल ब्यूरो टीम और भी मामलों की तहकीकात में जुटी हुई है। इस मामले में उन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static