4 साल से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, दहेज उत्पीड़न के मामले में नहीं मिल रहा न्याय

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:18 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): दहेज उत्पीड़न के मामले में पिनगवां कस्बे की रहने वाली पीड़िता पिछले 4 साल इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है,लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उसका आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते उसकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।  

इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले उसका पति प्रियंक बत्रा निवासी उजीना को बीएएमएस डॉक्टर बताया गया था,लेकिन जब शादी के बाद  उसकी फर्जी डिग्री का खुलासा हुआ तो पीड़िता ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इसी के चलते पीड़िता को ससुराल में मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके बाद पिनगवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

उसने बताया कि वह इस मामले में नूंह एसपी, डीएसपी, अनिल विज और सीएम विंडों पर भी कई बार शिकायत लगा चुकी है। पिनगवां निवासी इंदरजीत उर्फ बिट्टू ने बताया कि उन्होंने अपनी बीटेक पास बेटी इक्षिता की शादी 23 नवंबर 2017 को उजीना के रहने वाले  प्रियंक बत्रा के साथ की थी। जिसमें हैसियत से बढक़र दान दहेज दिया गया। पिता का आरोप है कि शादी से पहले उन्हें बताया गया कि लडक़ा बीएएमएस डॉक्टर है। पीड़िता ने बताया कि पति द्वारा फर्जी तरीके से उजीना गांव में चलाई जा रही क्लीनिक के बारे में भी वह अनिल विज से शिकायत कर चुकी है, लेकिन फर्जी क्लीनिक पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static