इस गांव की पंचायत ने नशे पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला, इलाके में बना चर्चा का विषय

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:48 PM (IST)

नूंह : समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ नूंह जिले की खेड़ला ग्राम पंचायत ने एक सराहनीय और ऐतिहासिक कदम उठाया है। पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि गांव में नशा करने या बेचने वालों पर कठोर दंड लगाया जाएगा, जबकि नशा छोड़ने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस पंचायत की अध्यक्षता चौधरी रफीक हथौड़ी ने की। उन्होनें कहा कि यह केवल एक नियम नहीं बल्कि मेवात की आत्मा की लड़ाई है।

ग्राम पंचायत के निर्णय अनुसार, रात 9 बजे के बाद दुकान खुली मिलने पर 11 हजार रुपये, नशा बेचते पकड़े जाने पर 51 हजार रुपये और नशा करते या रखते पाए जाने पर 11 हजार रुपये का दंड लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, किसी के घर में नशा छिपाकर रखने पर भी समान जुर्माना देना होगा।

रफीक हथौड़ी ने स्पष्ट किया कि यह नियम सभी पर समान रूप से लागू होगा। इसमें जात, धर्म या आर्थिक स्थिति का कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नशे से जुड़ी पुख्ता जानकारी देगा, उसे 2100 रुपये का इनाम मिलेगा, जबकि नशा छोड़ने वाले को 5100 रुपये का प्रोत्साहन और उसके उपचार का पूरा खर्च पंचायत वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सजा देना नहीं, बल्कि युवाओं को नशे से दूर कर नई दिशा देना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static