झमाझम बारिश से मौसम बना खुशगवार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 11:07 AM (IST)

भिवानी: जिले में लगातार तीसरे दिन भी झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार बना दिया। कल दोपहर बाद 28 एमएम बारिश ने गर्मी से राहत दी। लगातार तीन दिनों से हुई बारिश के चलते मंगलवार को भी कई इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव हो गया। हरियाणा में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बारिश ने शहर व आसपास के गांवों में भी जलभराव के हालात पैदा कर दिए।
शहर में पानी की निकासी दो से तीन घंटे के अंदर कराई गई, मगर फिर भी कुछ जगहों पर पानी का ठहराव बना रहा। जिसकी वजह से राहगीरों व क्षेत्रवासियों को भी काफी परेशानी हुई। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बारिश को फसलों के लिए सोना बताया। वहीं, हाल ही में किसानों ने मूंग व बाजरा की बिजाई भी की थी, उनकी फसलों को भी बारिश का फायदा मिलेगा। मंगलवार दोपहर बाद बारिश के बाद हवा में भी ठंडक घुली।