मौसम ने अचानक बदला अपना मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 10:34 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : मौसम ने अचानक अपना रुख बदल लिया है। पहाड़ी क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ तो वहीं मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि व तेज बरसात और आंधी तूफान आया।
यमुनानगर में भी मौसम के अचानक करवट बदलने से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं तेज बरसात, धूल भरी आंधी तूफान से कई जगह पेड़ भी गिरे। पेड़ गिरने से कई रास्ते बाधित भी हो गए। आंधी तूफान की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इससे कई जगह के शेड उड़ गए। तेज बरसात के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं जिन किसानों की गेंहू की फसल अब भी खेतो में खड़ी है उनके लिए ये परेशनी का सबब बन गया है। फिलहाल काले बादल अभी भई छाए हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)