भागलपुल में गिरे पुल का तार पंचकूला से जुड़ा, जांच के लिए पहुंच सकती है बिहार पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 05:00 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): बिहार के भागलपुर में गिरे पुल के तार अब पंचकूला से जुड़ते नजर आ रहे हैं। किसी भी समय बिहार पुलिस की टीम पंचकूला में जांच के लिए पहुंच सकती है। काबिले जिक्र है कि पुल के निर्माण का ठेका लेने वाले कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन का ऑफिस पंचकूला के सेक्टर 12 में स्थित है।
1700 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल
बता दें कि भागलपुर में बन रहे पुल को 1700 करोड़ के की लागत से बनाया जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम पंचकूला स्थित कंपनी के कार्यालय में छापेमारी के लिए आ सकती है। इस मामले को लेकर ठेका लेने वाली एसपी सिंगला एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)