नहर में नहाने गए युवक ने लगाई छलांग, नहीं लगा कोई सुराग
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 04:32 PM (IST)

भूना : गांव बैजलपुर में रविवार दोपहर बाद भाखड़ा नहर में नहाते समय युवक पानी के तेज बहाव में बहने का मामला सामने आया है। युवक को बचाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने काफी प्रयास किए लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा।
बताया जा रहा है कि अंकित पुत्र राजाराम रविवार की दोपहर को भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहा रहा था लेकिन युवक ने जैसे ही भाखड़ा नहर में छलांग लगाई तो वह पानी में डूब गया। अंकित कुछ देर तक पानी के ऊपर नहीं आया तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)