कैथल के गांव में 60 साल में पहली चोरी, शातिर चोरों ने एक साथ 7 घरों को बनाया निशाना
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:48 PM (IST)

कैथल(जयपाल): राजौंद ब्लॉक के गांव फरियाबाद में 30 दिसंबर की रात चोरों ने एक साथ 7 घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। करीब 15 लाख रुपए की चोरी से गुस्साए ग्रामीणों ने काफी रोष है। उनका कहना है पुलिस को शिकायत देने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को कैथल में लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर रोष प्रकट किया।
एसपी ने मामले की जांच सीआईए-2 को सौंपी
गांव वालों का कहना है कि पिछले 60 सालों में गांव में कभी कोई चोरी नहीं हुई थी। यह पहला ऐसा मामला है, चोरों ने एक ही रात में कई घरों को अपना निशाना बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिनके घर में चोरी हुई है, सभी मध्यमवर्गीय परिवार हैं और अपना गुजर बसर बड़ी मुश्किल से करते हैं। इस मामले में अब तक चोरों का पता भी नहीं लगाया जा सका है। इसलिए उन्होंने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मामले की जांच सीआईए-2 को सौंप दी है। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)