रेवाड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में चोरी, 50 हजार रुपए निकालकर श्मशान घाट में फेंका दानपात्र
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 03:12 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के अलावलपुर गांव में प्रचीन शिव मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर मंदिर का दानपात्र चोरी कर ले गए। इसमें करीब 50 हजार रुपए चंदा था। खाली दानपात्र को चोर गांव के ही श्मशान घाट में फेंककर भाग गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक धारूहेड़ा कस्बे के गांव अलावलपुर में प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। मंदिर में काफी बड़ा दानपात्र लगाया हुआ है। मंदिर के दानपात्र को हर 6 महीने में खोला जाता है, लेकिन इस बार सावन माह अधिक होने के कारण दानपात्र को खोला नहीं गया था। बीती रात चोर मंदिर के अंदर घुसे और अंदर रखा दानपात्र ग्राइंडर मशीन से काटकर ले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)