50 हजार रुपए लेकर बैंक खाते में बदला मोबाइल नंबर, फिर कर दी लाखों की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): इनवेस्टमेंट कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने दो बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने साइबर ठगों से 50-50 हजार रुपए लेकर एक व्यक्ति के बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदला था। आरोपियों की पहचान  कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अंकित शर्मा व बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपियों ने ठगी की रकम में से 6 लाख रुपए जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे उस बैंक खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित ने बदला था। अंकित बंधन बैंक की कानपुर शाखा में कस्टमर रिलेशन ऑफिसर के पद पर तैनात है। वहीं, इन बैंक खाते में जो नंबर अपडेट किया गया था वह नंबर बैंक के फील्ड ऑफिसर जीतू ने उपलब्ध कराया था। इस कार्य कर लिए दोनों आरोपियों को 50-50 हजार रुपए मिले थे। उक्त बैंक खाताधारक द्वारा भी बुलंदशहर (उत्तर-) प्रदेश में इसके बैंक खाते में मोबाइल नम्बर बदलकर ट्रांजेक्शन कराए जाने के संबंध में केस दर्जकराया हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान गुड़गांव में एक अन्य साइबर ठगी के मामले का खुलासा किया है। आरोपियों को दाअलत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

 

आपको बता दें कि 16 मार्च को साइबर थाना वेस्ट पुलिस को एक व्यक्ति ने ऐप के माध्यम से इनवेस्टमेंट करा अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर साइबर ठगी किए जाने के संबंध में केस दर्ज कराया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को काबू किया है। अब तक पुलिस अलग-अलग मामलों में 35 बैंक कर्मचारियों को साइबर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static