हे भगवान! भीख मांगने की आड़ में 15 लीटर घी का टीन ले गईं महिलाएं, दिनदहाड़े चकमा देकर हुई फरार
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 08:57 AM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के व्यस्त पटियाला चौक क्षेत्र में स्थित सदितिया ट्रेडिंग की दुकान पर दिन दहाड़े चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात दिन के समय हुई, जब कुछ महिलाएं दुकान पर आईं। इन महिलाओं ने पहले भीख मांगने की आड़ में दुकानदार का ध्यान भटकाया। इसी दौरान मौका पाकर उन्होंने दुकान में रखा हुआ 15 लीटर घी का एक बड़ा टीन चुरा लिया और मौके से फरार हो गईं। चोरी हुए सामान का मूल्य काफी अधिक है। दुकान के मालिक ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)