सोलर उद्योग में महिलाओं के लिए अपार संभावनाएं, पीएचडीसीसीआई ने आरईवी-एक्सपो में किया सेमिनार का आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 04:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा क्रेस्ट के सहयोग से आयोजित किए जा रहे चौथे आरईवी-एक्सपो के दौरान सोलर इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए बिजऩेस के अवसर विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सत्र को संबोधित करते हुए पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर रजनीश बंसल ने भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने में महिला उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सोलर सेक्टर इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और समावेशी विकास के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है।

इंटर सोलर सिस्टम के निदेशक भूपिंदर कुमार ने चंडीगढ़ में सोलर एनर्जी अपनाने के बढ़ते दायरे पर जानकारी देते हुए बताया कि कैसे सहायक नीतियां, बढ़ती जागरूकता और तकनीकी प्रगति इस क्षेत्र में सोलर इंस्टॉलेशन के तेजी से विकास को सक्षम बना रही हैं। सोलर एनर्जी वेंडर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पराग मिश्रा ने भारत में बढ़ते सोलर बिजऩेस परिदृश्य पर बात की और आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक अवसरों पर प्रकाश डाला। पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि सिद्धार्थ मित्तल ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपलब्ध फंडिंग सहायता के बारे में व्यापक जानकारी दी और लोन योजनाओं, पात्रता मानदंडों, सरल प्रक्रियाओं और रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को प्रोत्साहित करने में बैंकों की सक्रिय भूमिका,खासकर महिला उद्यमियों और पहली बार निवेश करने वालों का समर्थन करने के लिए।

सीएस अर्शदीप कौर जज, को-कन्वीनर, रीजनल एनसीएलटी और कॉर्पोरेट अफेयर्स कमेटी,पीएचडीसीसीआई ने चंडीगढ़ में एक सोलर उद्योग स्थापित करने के कानूनी और नियामक पहलुओं पर बात की और कंपनी इनकॉर्पोरेशन, वैधानिक अनुपालन और शासन आवश्यकताओं की चरण-दर-चरण प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की, जिससे सोलर सेक्टर में प्रवेश करने वाले इच्छुक उद्यमियों को व्यावहारिक मार्गदर्शन मिला। क्रेस्ट प्रतिनिधि सुश्री कनिका मोंगा ने चंडीगढ़ में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सोलर एनर्जी के बढ़ते उपयोग पर जानकारी देते हुए क्रेस्ट की योजनाओं के बारे में बताया।  लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल विंग हरियाणा सरकार के सब डिविजऩल इंजीनियर शैलेंद्र गौड़ ने ने बढ़ती ऊर्जा मांगों और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static