कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है: भूपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 12:07 AM (IST)

रोहतक(दीपक): पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। छोटी-मोटी बातें होती रहती है। कौन किसको कमजोर कर रहा है, यह तो वही बता सकता है। उन्होंने गोदामों में सड़े अनाजों को लेकर बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि अधिकारियों पर जिम्मेदारी डालने की बजाय इस विभाग के मंत्रियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि उन्हीं की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है, लेकिन यहां जांच के नाम पर बयान बाजी कर मछलियों को बचाया जा रहा है।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोतक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉन्ड पॉलिसी को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। क्योंकि इससे गरीब विद्यार्थी नहीं पढ़ सकते है। एमबीबीएम की फीस पहले बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। उन्होंने हिमाचल चुनाव के लेकर कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार बनना तय है,जबकि गुजरात में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)