यमुनानगर में आपसी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे...पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:27 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के छोटा लापरा गांव में देर रात को आपसी रंजिश के चलते मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते बड़ी झड़प में तब्दील हो गई और दोनों तरफ से लाठी-डंडे, पत्थर चले। यहां तक कि गंडासियों का भी इस्तेमाल किया गया। अचानक हुए इस विवाद से गांव में डर की वजह से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते गांव की गलियां रणभूमि बन गईं।

8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना

घटना के दौरान कई महिलाओं को जान बचाकर भागना पड़ा। गांव में दहशत का माहौल बन गया, लोग अपने घरों में कैद हो गए। वहीं दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें करीब 8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस झड़प के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

PunjabKesari

झगड़े की वजह एक युवक को कथित रूप से किडनैप करने को बताया जा रहा है। एक पक्ष का कहना है कि उनका लड़का दूसरे पक्ष ने जबरदस्ती पकड़ लिया था। जैसे ही इसकी जानकारी उनके परिजनों को मिली, वे उसे छुड़वाने पहुंचे। इस दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी, डंडे और हथियार चलने लगे। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesari

मौके पर पहुंची पुलिस 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। भारी पुलिस बल ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और गलियों में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप करना शुरू कर दिया। घर-घर जाकर तलाशी ली गई और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों के बयान दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है। वहीं पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों कहना है कि लड़ाई के दौरान जो व्यक्ति लड़ाई में शामिल पाया गया उस पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, लेकिन स्थिति पर पूरी तरह पुलिस का नियंत्रण है। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static