सरपंच चुनाव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प, विदेश में बैठे युवकों के नाम पर फर्जी  वोट डालने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 05:04 PM (IST)

कैथल(जयपाल): जिले के पुंडरी कस्बे से विदेश बैठे 100 युवाओं के नाम पर फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया हैं। बता दें कि सिरसल गांव में महिला प्रत्याशी सोमा देवी ने ममता देवी को महज 16 वोटों से हराया है। हारने वाली महिला के समर्थकों का कहना है कि फर्जी तरीके से वोट डलवाकर सोमा देवी को जिताया गया है।  

इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। विवाद को बढ़ता देखकर पुलिस ने सरकारी स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया। जिससे नाराज होकर ग्रामीण चुनाव सम्पन्न होने के बाद कागजों पर साइन नहीं किए। सैकड़ो ग्रामीणों का आरोप है कि जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने विदेश बैठे युवाओं के नाम पर फर्जी तरीके वोटिंग कराई गई है,जिससे उसकी जीत हुई हैं।
इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त संगीता तेतरवाल का कहना है कि मामले की निष्पक्ष गहनता से जांच की जाएगी। जांच में जो आरोपी दोषी पाए जाएंगे,उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static