अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने पीजीआई भेजा... अभी नहीं हो पाई पहचान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 01:40 PM (IST)

रोहतक : मेडिकल मोड के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीजीआई भेजा है। मृतक युवक कौन है, और कहां का है। इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को  मेडिकल मोड के पास राहगीरों को एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया।  जिसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की उम्र करीब 28-30 वर्ष लग रही है। शव को पीजीआई की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मेडिकल मोड के पास एक अज्ञात युवक का शव पास पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा मृतक ने शर्ट और लोअर पहना हुआ था। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारभिक जांच में युवक नशे का आदी लग रहा है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया और मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static