IPS Officer Commits Suicide:  कब मिलेगा इंसाफ! 60 दिन के वाद भी चार्जशीट नहीं, SIT ने अदालत में रखी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार के आत्महत्या मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) की जांच पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जांच के 60 दिन पूरे होने के बाद भी एसआईटी जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है। अदालत में केवल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट सौंपी है।

एसआईटी की ओर से बताया गया है कि बीते दो महीनों में 32 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। इन गवाहों में केस से संबंधित कर्मचारी और मामले से जुड़े कुछ स्वतंत्र गवाह शामिल बताए गए हैं। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हरियाणा पुलिस से कई महत्वपूर्ण रिकाॅर्ड, आधिकारिक दस्तावेज और फाइल नोटिंग्स मांगी हैं।

इन दस्तावेजों को केस की दिशा तय करने के लिए बेहद अहम बताया गया है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने कुछ डिजिटल डेटा, काॅल डिटेल रिकाॅर्ड और विभागीय संचार से जुड़े कागजात भी तलब किए हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एसआईटी ने पूर्ण कुमार के आत्महत्या करने के बाद मिले फाइनल नोट में जिन अधिकारियों के नाम लिखे थे, उन्हें अब तक नोटिस जारी नहीं किया गया। न ही उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static