सीएम के साथ बैठक में सरपंचों की नहीं बनी बात, 17 मार्च को विधानसभा का करेंगे घेराव

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़: सरपंच ऐसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर बताया की सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक में उनकी सहमति नहीं बन पाई है। जिसे लेकर सरपंचों में काफी आक्रोश है और उन्होंने आगामी 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान कर लिया दिया। वहीं सरपंचो ने करलान में सीएम का घेराव करने का फैसला किया था, लेकिन तैयारी न होने की वजह से उन्होंने से इस फैसले को वापस ले लिया है।

बता दें कि ई-टेंडरिंग और राइट टू कॉल समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं पंचकूला में प्रदर्शन के दौरान उन लाठियां बरसाई गई। जिसमें कई सरपंच घायल भी हो गए। इस दौरान हाई कोर्ट के आदेश के बाद उनके धरने को भी खत्म करा दिया गया। साथ ही सीएम मनोहर लाल से बातचीत करके हल निकालने का प्रस्ताव रखा गया,लेकिन वार्ता के दौरान भी उनकी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है,जिससे सरपंचों में काफी रोष है और वह आगे आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हैं।    

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static