गुड़गांव में होगी फ्रिक्शन लेस पुलिसिंग, पुलिसकर्मी कहेंगे- Sorry for inconvenience

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:15 PM (IST)

 

 

गुड़गांव,(ब्यूरो): अब विदेशों की तर्ज पर गुड़गांव पुलिस भी आम जनता से दोस्ताना व्यवहार करेगी। जांच के दौरान अगर पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक को रोकते हैं तो दस्तावेज मांगने से पहले ही सॉरी फॉर इनकंवीनियेंस कहेंगे। इतना ही नहीं दस्तावेजों की जांच के दौरान वाहन चालक को पुलिसकर्मी पूरी तरह से सम्मान भी देंगे। चाहे वाहन चालक के दस्तावेजों में कमी पाई जाए, लेकिन उन्हें सम्मान देने में गुड़गांव पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिसकर्मी वाहन चालक को थैंक्यू या धन्यवाद कहकर संबोधित करेंगे। इस बाबत आज डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। डीसीपी ट्रैफिक की मानें तो डीजीपी हरियाणा के दिशा निर्देश पर फ्रिक्शन लेस पुलिसिंग पर बल दिया जा रहा है। यानी कि अब गुड़गांव पुलिस का व्यवहार आम जनता और वाहन चालकों के प्रति दोस्ताना रहेगा। 

 

 

डीसीपी की मानें तो डीजीपी हरियाणा ने ही गुड़गांव की व्यवस्था को सुधारने के लिए उपाय बताए हैं जिसमें न केवल आम जनता के साथ दोस्ताना रहेगा बल्कि हर किसी का सम्मान करना भी पुलिसकर्मियों का दायित्व होगा। गुड़गांव में डिजिटल तरीके से ही पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराना है। जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वहां से पुलिसकर्मियों को फिजिकल रूप से हटाते हुए पूरी व्यवस्था इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाए। इसके साथ ही ट्रैफिक स्मूद चले इसके लिए विशेष तौर पर कार्य करना है।

 

 

इस पहल से लोगों के मन में बसी गुड़गांव पुलिस की छवि को बदलने का अवसर तो मिलेगा, साथ ही साथ गुड़गांव में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य करने को बल मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static