रोहतक में 11 और 12 अक्टूबर को भाजपा, RSS सहित देश के कई दिग्गज रहेंगे मौजूद, मस्तनाथ मठ के खास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 06:03 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): राजस्थान चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसदों पर नया दाव खेला है। पांच राज्यों के चुनाव के दौरान कई सांसदों को विधानसभा चुनाव के समर में उतार दिया है। रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ के महंत व अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ को भी अलवर जिले की तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। बाबा बालक नाथ का कहना है कि सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाने का फैसला पार्टी का है, वजह क्या है वह पार्टी ही बता सकती है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है वह अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं। उन्हें तो जनता की सेवा करनी है, चाहे वह किसी भी रूप में क्यों ना हो।

PunjabKesari

बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान में बहुत से ऐसे चुनावी मुद्दे हैं, जो अबकी बार कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ कर देंगे, लेकिन सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा कानून व्यवस्था का है। क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं किया है। जिसकी वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का बिल्कुल सुपड़ा साफ होने वाला है, क्योंकि जो पार्टी सनातन धर्म का विरोध करेगी उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने बताया की रोहतक मस्तनाथ मठ के ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और देश मेला में 11 अक्तूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शिरकत करेंगे। 12 अक्टूबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बाबा रामदेव शिरकत करेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।

  (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static