सोनीपत के इस इलाके में नहीं रहेगी बिजली की किल्लत, रखे जाएंगे 15 ट्रांसफार्मर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:48 PM (IST)

सोनीपत: गर्मी में लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिले, इसके लिए बिजली निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की कॉलोनियों में पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम तेज कर दिया है।
 

बिजली निगम ने गांव बढ़मलिक स्थित रामनगर कॉलोनी में 200केवीए के दो ट्रांसफार्मर रखे गए। इनका शुभारंभ भाजपा के नाहरी मंडल अध्यक्ष वेदपाल शास्त्री व उपमंडल अभियंता रविंद्र पंवार ने नारियल तोड़कर किया।


मार्च के बाद से घरों मेंपंखे, ए सी, कूलर आदि चलने शुरू हो जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ जाता है। यह समस्या तापमान में इजाफा होने के साथ और विकराल रूप ले लेती है। नतीजा ट्रांसफार्मर फुंकने, केबल में फॉल्ट या फीडर में गड़बड़ी के रूप में सामने आता है। पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत राई सब डिविजन क्षेत्र की ग्रामीण कॉलोनियों 200 केवीए के 15  रखे जाएंगे, जिसकी शुरुआत गांव बढ़मलिक स्थित रामनगर कॉलोनी से की है।
विज्ञापन


उपमंडल अभियंता रविंद्र पंवार ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी, विजय कॉलोनी, सहारा कॉलोनी व बीसवां मील के पास 13 और ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। छठ पूजा के दौरान रामनगर कॉलोनी के लोगों ने विधायक कृष्णा गहलावत से बड़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की थी। उन्होंने उपभोक्ताओं का आह्वान किया है कि वह अपने बिजली बिल समय पर भरते रहे। वेदपाल शास्त्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास की नई पटकथा लिखी जा रही है। विकास में बिजली सबसे महत्वपूर्ण है। जिसके चलते बिजली की उपलब्धता बढ़ाने को पहल हो रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static