Haryana में इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, अब शिक्षा मंत्री ने दिए सख्त आदेश..

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:48 AM (IST)

डेस्क:  स्कूल गेम्स में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र लगाकर खेलने वाले अपात्र खिलाड़ियों के मामले में अब शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने विभाग के एसीएस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के कई जिलों फतेहाबाद, हिसार, जींद व भिवानी से संबंध रखने वाले 26 खिलाड़ियों की उम्र 5 से 7 साल तक कम दर्शाई ग ई थी। ये खिलाड़ी स्कूल गेम्स में स्टेट और नेशनल स्तर तक खेले और प्रोत्साहन राशि भी हासिल कर ली।

फर्जीवाड़े का तरीका बेहद चौंकाने वाला है। इन बच्चों के हरियाणा स्कूलों में दर्ज जन्म प्रमाण पत्र की तारीख और राजस्थान व दिल्ली से बने सर्टिफिकेट की जन्मतिथि में बड़ा अंतर है। यही सर्टिफिकेट खेल प्रतियोगिताओं में उम्र कम दिखाने के लिए लगाए गए।

आरटीआई से सामने आया कि सभी खिलाड़ी फुटबॉल से जुड़े हैं। इन सभी के दस्तावेजों की जांच में पाया कि जन्मतिथि में हेराफेरी की गई है। शिक्षा विभाग व पुलिस की रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के पीए दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता गुलजार ने इस मामले में शिकायत दी थी, जिसके बाद विभाग के उच्चाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static