पैनल इंटरलॉकिंग के कार्य हेतु 5 से 14 अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक, ये रेलगाड़िया अस्थाई रूप से रहेंगी प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 09:40 AM (IST)

अम्बाला छावनी : खन्ना स्टेशन पर न्यू पैनल इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन/मार्ग में रोककर चलाया जाएगा। अम्बाला मंडल के खन्ना स्टेशन पर न्यू पैनल इंटरलॉकिंग के कार्य हेतु 5 से 14 अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। परिणामस्वरूप रेलगाडिय़ां अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी 
 
रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन 

7,12 तथा 14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल बारास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 
12 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-12408 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी, 22706 जम्मूतवी-तिरुपति तथा 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस बारास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । 
14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस बारास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा सरहिन्द पर नहीं रुकेगी । 
13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-14673 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रैस बारास्ता राजपुरा-धुरी-लुधियाना परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा सरहिन्द, गोविन्दगढ़ तथा खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी । 
13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस को बारास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़ होकर चलाया जाएगा । 

 रेलगाडिय़ों को मार्ग में रोककर चलाना 
12 तथा 14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटडा-अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा । 
13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा । 
बीकानुर मण्डल के सादुलपुर स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 8 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-04744 लुधियाना-चुरु स्पेशल तथा 9 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या-04745 चुरु-लुधियाना स्पेशल चुरु तथा हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 
सम्भलपुर मण्डल पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या-12805 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static