गिरफ्तार: ATM कार्ड बदलकर करते थे लाखों की चोरी, आरोपियों ने जांच में कबूली 23 वारदातें

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 03:58 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने एक ऐसे ग्रुप के दो सदस्यों को काबू किया है जो महिलाओं और बुजुर्गों को एटीएम में सहायता करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए एटीएम से निकलवा चुके हैं। अलग-अलग इलाकों में ऐसे 23 मामलों का खुलासा हुआ है।

यमुनानगर CIA स्टाफ की हिरासत में आय ये दोनो आरोपी बहुत ही शातिर हैं जो बुजुर्गों और विशेष कर महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। जैसे ही कोई महिला एटीएम में दाखिल होती यह उसके पीछे हो लेते थे। उनकी सहायता करने के बहाने एक बार उन्हें एटीएम कार्ड से राशि निकाल कर दे देते और उसके बाद उनका एटीएम कार्ड अपने पास रखकर कोई नकली एटीएम कार्ड उन्हें पकड़ा देते और उसके बाद एटीएम में जाकर बाकी राशि निकलवा लेते थे।इन लोगों के पास एक अपनी स्वाइप मशीन भी थी। जिसकी सहायता से यह कहीं पर भी बैठकर उसे एटीएम कार्ड को स्वाइप करके पैसे निकलवा लेते। अभी तक ऐसे 23 मामले सामने आए हैं यमुनानगर सीआईए के प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर इनमें से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके बाद उसकी निशानी पर दूसरे  को गिरफ्तार किया। अभी इनके साथ और भी लोग शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं ।

यह युवक पिछले लंबे समय से इस तरह से एटीएम कार्ड बदलकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगे थे। अब पुलिस ने जाल बिछाया और यह युवा पकड़े गए ।अब इन का रिमांड  लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक 23 मामलों का खुलासा हुआ है उम्मीद है और भी मामले सामने आ सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static