चोरों ने पहले कमरे में सो रहे परिवार को किया बंद, फिर नकदी व गहने लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 01:07 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव राजपुरा खालसा में चोरों ने एक घर में सेंध लगाई है। चोर घर से सोने-चांदी के गहने और 40 हजार रुपए कैश चोरी करके ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में ही सोया हुआ था परिवार

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव राजपुरा खालसा निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ सोए थे। सुबह उठे तो परिवार के सदस्य जिस कमरे में सोए हुए थे, उसके बाहर से कुंडी लगी मिली। उसने पड़ोसी को फोन करके बुलाया। उसने पहले बाहर से मेन गेट खोला और फिर उनके कमरे की कुंडी खोली। कमरे से बाहर निकलने के बाद जब जसवंत ने घर चैक किया तो छत की सीढ़ियों का दरवाजा खुला हुआ था और एक कमरे के अंदर रखी अलमारी और संदूक का लॉक खुला हुआ था। साथ ही सारा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर 2 तोले की सोने की कड़ी, 2 तोला सोने के कान के कुंडल, डेढ़ तोला सोने की अगूंठी, 2 जोड़ी चांदी की पायल और 40 हजार रुपए कैश गायब मिले।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static