भगवान के घर में चोरों की सेंधमारी, दानपात्र से 50 हजार रुपए की नकदी लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 05:44 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीती रात भी चोरों ने पुरानी तहसील चौक स्थित मंदिर को अपना निशाना बताया। चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपात्र तोड़कर करीब 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। मंदिर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, हालांकि चोरों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। चोरी का पता उस वक्त चला जब सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की दी।
जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील चौक पर स्थित शनि देव मंदिर का संचालन श्री बालाजी हनुमान सेवा मंडल की तरफ किया जा रहा है। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह जब पुजारी मौके पर पहुंचे तो दानपात्र खुला हुआ मिला। उन्होंने देखा कि दानपात्र से नकदी गायब मिली। पुजारी के मुताबिक दानपात्र से करीब 45 से 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोर सीढ़ियों के रास्ते मंदिर में दाखिल हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)