जींद में चोरों का आतंक; घर में घुसकर की 26 लाख की चोरी, पुलिस की विशेष टीम गठित
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 09:14 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले की पॉश एरिया वसंत विहार कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लगभग 26 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला का माहौल है।
परिवार के सदस्य विजेंद्र ने बताया कि चोर रात को गेट की जाली काटकर घर में घुसे और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में 25 तोले सोने के गहने, 39 हज़ार की नकदी, मोबाइल फ़ोन चोरी किए, जोकि कुल मिलाकर 26 लाख रुपये के आसपास की चोरी है। चोरों ने पूरे घर को तहस-नहस कर दिया।
परिवार को इस चोरी का पता अगली सुबह चला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाने शुरू किए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। SP जींद के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई है, जो चोरों की तलाश में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)