होल बनाकर सुनार की दुकान में घुसे चोर, लाखों रुपये की चांदी लेकर फरार...CCTV में हुए कैद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 08:13 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के जंडली गांव में ज्वेलरी शॉप में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं, फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान करने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक अंबाला शहर जंडली कौलां गांव में आर्मी गेट के नजदीक स्थित ज्वेलरी शाप को एक बार फिर चोरों ने अपना निशाना बनाया और दुकान में सेंध लगा दी। आरोपित दुकान के पीछे से दुकान में घुसे और चांदी के सिक्के, चांदी की पायलें, ब्रसेलेट, इटेलियन चांदी का सामान जिसका कुल वजन करीब 9 से 10 किलो है अपने साथ ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के अंदर 2 चोर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
ज्वेलर ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे एक मकान है। मकान से करीब डेढ़ फुट ऊंची उनकी दुकान है। इसी डेढ़ फीट हिस्से में होल बनाकर चोर दुकान में घुसे और सामान ले गए। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के साथ इलाके की फुटेज भी खंगाली। पुलिस का कहना है दो चोर कैमरे में कैद हुए है, वे सामान साथ ले जाते दिख रहे हैं। फिलहाल चोरों की पहचान करने को कोशिश जारी है, जल्द चोरों को काबू किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)