Bank Security Guard के घर में देर रात घुसे चोर, लाखों के गहनो, मोबाइल व नकदी पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 11:17 AM (IST)

सोनीपत : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोर ने सोनीपत जिले में देव नगर स्थित गली नंबर-3 में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के घर में घुसकर चोर लाखों के गहनों, मोबाइल व नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता विकास ने पुलिस को बताया कि वह देव नगर गली में जयकंवार के घर में किराए पर रहता हैं। वह बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। रात को चोर उनके मकान में घुस आए। चोर उनके मकान से दो सोने की अंगूठी, दो सोने के छल्ले, एक जोड़ी कानों की बालियां, 8 ग्राम की सोने की गिन्नी, चांदी के गहने, एक मोबाइल व 15 हजार रुपये चोरी कर ले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)