चोरों ने अब वकील के घर को बनाया निशाना, सोने-चांदी के गहनों सहित चुराया कैश
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:00 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले की संजय कॉलोनी में वकील के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने उस समय वकील के घर में सेंध लगाई, जब परिवार दिल्ली किसी काम से गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह संजय कॉलोनी का रहने वाला है। 20 दिसंबर की रात अपने घर के मेन गेट का ताला लगाकर किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। वापिस लौटा तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। राजेंद्र ने बताया कि उसका करीब 5.50 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें करीब 3.50 लाख कीमत के सोने के गहने थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)