Ambala: ग्राहक बनकर आए चोर, उठा ले गए सोने की अंगूठियों से भरा पैकेट
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 12:20 PM (IST)

अंबाला : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां अंबाला जिले में सुनार की दुकान पर ग्राहक बनकर आए शातिर चोर सोने की अंगूठियों से भरा पैकेट लेकर भाग गए। सुनार को अगले दिन चोरी की वारदात को पता चला तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में दो व्यक्तियों में से एक उसकी अंगूठी का पैकेट चोरी करता दिखाई। उसने पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव साहा निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी साहा मेन बाजार में इंडियन बैंक के पास सुपर ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह अपनी माता के साथ दुकान पर बैठा था। दोपहर को 2 ग्राहक उसकी दुकान पर आए और सोने के मंगलसूत्र दिखाने को कहा। उसने मंगल सूत्र व सोने की अंगूठियां अलग-अलग पैकेट से निकालकर दिखाई। चोर चकमा देकर उसकी अंगूठी का पैकेट चुरा ले गए। अंगूठियों का 90-95 ग्राम वजन था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)