टोहाना में कबाड़ की दुकान से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने किया केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:17 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): शहर के वाल्मीकि चौक पर कबाड़ की दुकान से चोरों ने लाखों नगदी चुरा ली और फरार हो गए। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद पंजाब के मुनक में कबाड़ की दुकान करता है। उसने एक ड्राइवर के माध्यम से 3 लाख रुपये की पेमेंट भेजी थी जो उसने अपने दुकान के गल्ले में रख दी और खुद दुकान के पिछले हिस्से में काम करने लग गया। इसी दौरान शाम 4 बजे वह घर जाने के लिए गल्ले से 3 लाख रुपये निकालने लगा तो गल्ले से रुपये गायब थे। फिर उसने सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें चोर दुकान के गल्ले से पैसे चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू

इस मामले पर जांच अधिकारी वीरेन्द सिंह ने बताया कि वाल्मीकि चौक पर कबाड़ की दुकान से चोर लाखों की नकदी चुराकर फरार हो गए हैं। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static