करनाल में चोरों ने 4 दुकानों को बनाया निशाना, CCTV में हुए कैद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 02:48 PM (IST)

करनाल : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां करनाल जिले में तरवाड़ी स्थित नेशनल हाईवे पर चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर कैश व बैटरियां चोरी कर ली। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दुकान मालिकों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
दुकानदार दीपक ने बताया कि वह रात को अपनी दुकानों को अच्छे से बंद करके गया थे। चोर सुबह ऑल्टो गाड़ी में सवार होकर आए और रॉड से दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोर दुकानों से 5 हजार कैश और 3 बैटरियां चोरी कर फरार हो गए। दुकानदार सुबह अपनी दुकानों पर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा मिला। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)