हिसार की इस भैंस ने बनाया World Record, 35.669 किलो दूध देकर पूरी दुनिया में नंबर-1

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:11 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र की मुर्रा नस्ल की भैंस राधा ने दूध उत्पादन में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। सिंघवा खास गांव में आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में राधा ने 35.669 किलोग्राम दूध देकर कैथल की मशहूर भैंस रेशमा का 33.800 किलोग्राम का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्रतियोगिता का आयोजन पशुपालन विभाग की देखरेख में सिंघवा खास के पशु अस्पताल में किया गया। इसमें पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रवि सहरावत, एसडीओ जगबीर सिंह, बैटरी सर्जन प्रदीप बडछप्पर और अन्य अधिकारी शामिल थे। दूध की मात्रा को 3 बार नापा गया और हर बार राधा ने रिकॉर्ड कायम किया।

PunjabKesari

ये राधा की खुराक

राधा के मालिक ईश्वर सिंह सिंघवा ने बताया कि उन्होंने यह भैंस फतेहाबाद के कन्हेड़ी गांव से खरीदी थी। राधा को विशेष देखभाल दी जाती है। जिसकी रोजाना सरसों के तेल की मालिश, ठंडे मौसम में कूलर और पंखे की व्यवस्था तथा संतुलित आहार दिया जाता है। उसे रोजाना चना, बिनौला, गेहूं का दलिया और गुड़ से बनी फीड खिलाई जाती है। भैंस की साफ-सफाई और आराम पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

ईश्वर की दूसरी भैंस भी रह चुकी है चैंपियन

ईश्वर सिंह का परिवार लंबे समय से मुर्रा नस्ल के पशुपालन के लिए जाना जाता है। उनके पिता होशियार सिंह भी इस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम रहे हैं। ईश्वर की दूसरी भैंस धन्नो पहले ही कई प्रतियोगिताओं में चैंपियन रह चुकी है और उसे 18 लाख रुपये से अधिक में बेचा जा चुका है।

PM-CM से मिल चुके हैं अवॉर्ड
 
राधा को अब तक प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक से सम्मान मिल चुका है। ईश्वर का कहना है कि उनकी भैंस करोड़ों रुपये में भी बिके तो भी वे उसे बेचेंगे नहीं। उनका सपना है कि मुर्रा नस्ल की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हो।

पशुपालन विभाग का कहना है कि कोई भी पशुपालक अपनी भैंस का दूध रिकॉर्ड करवाना चाहता है तो उसे विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा। विभागीय टीम जांच और टैगिंग के बाद दूध उत्पादन की आधिकारिक माप करती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static