हरियाणा में इस शहर को मिलेंगी 5 नई E-बसें, इसी महीने शुरु होगी बस सर्विस
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:19 PM (IST)

हिसार : हिसार शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। इस माह डिपो को 5 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की संभावना है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, जेबीएम कंपनी के अनार मुख्यालय से आने वाली टीम अगले सप्ताह हिसार पहुंचेगी। टीम डिपो का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और वर्कशॉप निर्माण के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार करेगी।
डिपो महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि बसों के आने से शहर में यात्रियों की आवाजाही और अधिक सुगम होगी। रोडवेज वर्कशॉप की लगभग 3 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिक बस डिपो विकसित किया जाएगा। इसमें बस वर्कशॉप, दो मंजिला भवन, 9 चार्जिंग प्वाइंट, ड्राइवर और परिचालकों के लिए रेस्ट रूम व शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस परियोजना का अनुमानित बजट 14.25 करोड़ रुपये तय किया गया है। फिलहाल हिसार में 50 ई-बसें संचालित करने की योजना है। वर्तमान में दो रूटों पर पाँच बसें चल रही हैं, जबकि कुछ माह पहले 15 और बसों की मांग भेजी गई थी।
अलग से बनेगा 2 मंजिला ऑफिस
अधिकारियों ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में अलग से दो मंजिला ऑफिस भी बनाया जाएगा, जिसमें दैनिक यात्रा, टिकट और अन्य जरूरी आंकड़े दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही परिचालकों के लिए ड्रेस बदलने और आराम करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)