जमीन का रेट 90 हजार रुपये प्रति वर्ग गज: ये है हरियाणा का सबसे महंगा इलाका, जानिए प्रदेश में जमीन का रेट

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 02:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : प्रदेश में नए कलेक्टर रेट लागू किए गए हैं। अब गुड़गांव का साउथ सिटी-1 हरियाणा का सबसे महंगा एरिया बन गया है। साउथ सिटी में प्रति गज (स्क्वायर यार्ड्स) जमीन की कीमत अब 90 हजार रुपये (यानी एक वर्ग मीटर के लिए 1.07 लाख रुपये) हो गई है। नए कलेक्टर रेट लागू होने से पहले ये कीमत 82 हजार रुपये प्रति गज थी। 

हरियाणा के पंचकूला में, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर 4, 5 और 6 सबसे महंगे आवासीय क्षेत्र हैं, जहाँ सर्कल रेट अब 99,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं, जो पहले 66,000 रुपये थे। हरियाणा में आठ महीनों में कलेक्टर रेट में यह दूसरी बढ़ोतरी है। वहीं गुड़गांव के साउथ सिटी के अलावा इसी शहर के निरवाना कंट्री की जमीन की कीमत भी कम नहीं है। निरवाना कंट्री में प्रति गज 80 हजार रूपये हो गई है। यहां पहले प्रति गज 70 हजार रूपये प्रति गज कीमत थी। 

डीलरों का दावा- रियल एस्टेट बाजार ठप हो सकता है

कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 10% से 50% तक है। कलेक्टर रेट बढ़ने पर डीलरों का दावा है कि सर्किल दरों में बढ़ोतरी से राज्य में रियल एस्टेट बाजार ठप हो सकता है। वहीं राजस्व अधिकारी ने कहा कि नए कलेक्टर रेट एक सोची-समझी प्रक्रिया का नतीजा हैं, जिसमें बदलाव की गुंजाइश कम ही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static