CBI अधिकारी बन डराया, फिर गिरफ्तारी का भय दिखाया, बुजुर्ग को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा...
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:09 AM (IST)
फरीदाबाद : साइबर ठगों ने 68 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 81 लाख ठग लिए। आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बन पीड़ित को वॉट्सएप कॉल किया और मनी लांड्रिंग का आरोप लगा गिरफ्तारी का डर दिखाया। इन्होंने पीड़ित को करीब छह दिन तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा। बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
सेक्टर-सात निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 14 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने अपने को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद 14 से 18 अक्टूबर तक व्हाट्सअप पर वॉइस व वीडियो कॉल अलग-अलग नंबर से की गई।
19 अक्टूबर को आरोपियों ने खुद को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन, डीसीपी बंगलुरू व सीबीआई मुंबई का अधिकारी बताया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता पर मनी लांड्रिंग व मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए। आरोपियों ने कहा आपके खिलाफ केस दर्ज हो गया है और आपको डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। आरोपियों ने 5 दिन तक उन्हें वीडियो कॉल पर रखा। डराकर व धमकी देकर उनसे पेमेंट करने को कहा।
आरोपियों ने 16 अक्टूबर को 51 लाख रुपए व 17 अक्टूबर को 30 लाख ट्रांसफर कराए। इसके बाद ठगी का पता चला तो उन्होंने 19 अक्टूबर को साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने अवैध वसूली व ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।