फरीदाबाद में RBI कर्मचारी बनकर 1.90 करोड़ की ठगी, दिल्ली का ज्वेलर गिरफ्तार किया... ऐसे रचा पूरा खेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 08:55 AM (IST)

फरीदाबाद: आरबीआई कर्मचारी बनकर जांच के नाम पर 1.90 करोड़ रुपये की ठगी में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित शकुजा दिल्ली के टैगोर गार्डन का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि इसने वीएस ज्वैलर्स के नाम से फर्म का बैंक खाता खुलवाकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी की ज्वैलरी की दुकान है। आरोपी की फर्म के खाते में ठगी के 10.10 लाख रुपये आए थे।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि ठगी के 30 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में पुलिस टीम होल्ड करा दिए हैं। आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है। ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-29 के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में बताया गया कि 6 दिसंबर को उनके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एयरटेल हैडक्वार्टर गुरुग्राम का कर्मचारी बताया और कहा की आपका वाई फाई कनेक्शन काटा जा रहा है। 


फिर शिकायतकर्ता को व्हॉट्सएप कॉल अंजान नंबर से आई। कॉल करने वाले ने खुद को आरबीआई का कर्मचारी बताया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को कहा की आपके खातों में जो एफडी का पैसा है उस पैसे को आरबीआई पोर्टल के अनुसार बताए गये बैंक खातों में जमा कर दो ताकि आरबीआई इस पैसे की जांच कर सके। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये 19078699 रुपये ठगों द्वारा बताए गए बैंक खातों में भेज दिये। बाद में शिकायतकर्ता को रिफंड नहीं मिला। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static