सांसद धर्मबीर को आई अश्लील वीडियो कॉल का हुआ खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 04:41 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): एसपी वरुण सिंगला ने सोमवार को सांसद धर्मवीर सैनी साइबर मामले का खुलासा किया है। क्राइम के मामले का पटाक्षेप किया है। मामला 28 सितंबर के है। एमपी धर्मबीर सिंह एक पब्लिक मीटिंग में थे। अचानक उनके मोबाइल पर वीडियो काल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अश्लील वीडियो चला कर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था। एसपी ने इस मामले की जानकारी साइबर क्राइम को दी थी। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से 2 को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं 1 आरोपी को आज नूंह से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि सांसद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मेवात निवासी सहज महोम्मद ने कॉल की थी। कॉल अश्लील थी और एमपी ने इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत पर मामले का आज पटाक्षेप हुआ है। पुलिस ने बताया कि तफ्तीश में पता चला कि किस प्रकार से इनका गैंग काम करता था।
एसपी के मुताबिक तामील नकली पुलिस वाला बन कर ब्लैकमेल करता था। पीड़ितों को थाने में आने की बात कह कर पैसे ऐंठता था। तामील का भाई आमिर जो कि ट्रक ड्राइवर था। वह दूर दराज से मोबाइल सिम लाने का काम करता था। सिम लाकर बात करने के लिए वह सिम सहज को देते थे। सहज कॉल करता था। पुलिस ने तीनों को पकड़ा है। उनके पास से 13 मोबाइल भी बरामद किए हैं। 6 मोबाइल की जांच में पता चला कि 17 राज्यों के 250 लोगों को ये लोग कॉल करके फ़साने का प्रयास कर चुके हैं। हालांकि उन लोगों ने शिकायत नहीं की है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जानकारी के किसी की भी कॉल जो वीडियो कॉल हो उसे न उठाएं ये लोग ठगी करते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)