ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): काम करने की ऐवज में ठेकेदार से रंगदारी वसूलने वाले तीन आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान गांव बंधवाड़ी के रहने वाले अमित भाटी उर्फ बॉबी, ललित व करण के रूप में हुई है। आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने फरीदाबाद-गुड़गांव रोड पर ट्रैफिक सिग्नल के पास से दबोचा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आराेपी अमित भाटी पर मारपीट करने, एक्साइज एक्ट सहित अन्य धाराओं के 7 से अधिक केस दर्ज हैं। वहीं, आरोपी ललित पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का एक केस गुड़गांव में दर्ज है जबकि आरोपी करण का मारपीट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 2 केस गुड़गांव में दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि 16 अप्रैल को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी को शिकायत देकर कहा था कि उसने डीएलएफ गार्डन के फार्म हाउस में मिट्टी भरने का ठेका ले रखा है। 15 अप्रैल को वह अपने फार्म पर गाड़ी और ड्राइवरों के साथ मौजूद था। इस दौरान वहां कार से तीन युवक आए जिन्होंने काम रोकने के लिए कहा। इतना ही नहीं उन युवकों ने कहा कि यहां काम करने के लिए मंथनी देनी होगी। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।